मध्य प्रदेश दौरे के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है;

Update: 2018-09-28 13:04 GMT

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है। वह आज रीवा जिले में नुक्कड़ और जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल रीवा के बैकुंठपुर में सभा को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। 

वह इसके बाद शाम को हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद और फिर वहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

राहुल गांधी गुरुवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। 

उन्होंने दौरे की शुरुआत चित्रकूट में कामतानाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की थी। उनका सतना से रीवा तक का रोड शो भी हुआ था।

Tags:    

Similar News