राहुल गांधी ने स्कूलों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने का किया आग्रह
कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने केन्द्र और राज्य सरकारों से स्कूलों में जरूरी बुनियादी सुविधाएं उलब्ध कराने का आग्रह किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-05 17:31 GMT
मल्लापुरम । कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने केन्द्र और राज्य सरकारों से स्कूलों में जरूरी बुनियादी सुविधाएं उलब्ध कराने का आग्रह किया है।
गांधी ने कुरुवरनकुंडू में जीएचएसएस के निकट नयी विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि प्राथमिक सुविधाओं और उचित देखभाल के अभाव में वायनाड के एक स्कूल में हाल ही सर्पदंश से पांचवी कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गयी।
गांधी ने एमपीएलएडी निधि के तहत सीमित संसाधन उपलब्ध होने का हवाला देेते हुए कहा कि वह राज्य के स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जो कुछ भी बन पड़ेगा, करेंगे।
उनके अंग्रेजी में दिये गये वक्तव्य को वहां के एक स्कूली छात्र ने अनूदित किया।