तमिलनाडु में राहुल गांधी ने साधा आरएसएस-बीजेपी पर निशाना, कहा- 'मैं भ्रष्ट नहीं हूं, इसलिए भाजपा मुझसे डरती है'
आज शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी तमिलनाडु में हैं;
नई दिल्ली। आज शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी तमिलनाडु में हैं। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तूतूकुड़ी जिले पहुंचे हैं। राहुल गांधी का यहां भव्य स्वागत हुआ।
Shri @RahulGandhi pays tributes to V O Chidambaranar at VOC college in Thoothukudi. #TNwithRahulAnna pic.twitter.com/4vzgi4Dicb
Shri @RahulGandhi receives an incredibly warm welcome in Tamil Nadu ahead of his 3 day tour. #TNwithRahulAnna pic.twitter.com/Lpyyyx2jvD
तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with Advocates at VOC College, Thoothukudi, Tamil Nadu. #TNwithRahulAnna https://t.co/sRIuUrcO0p
तूतूकुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला।
The streets of Thoothukudi are bursting with excitement as Shri @RahulGandhi makes his way to his first event of the Tamil Nadu tour. #TNwithRahulAnna pic.twitter.com/hHEtlvZvMg
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर रही है। इसके चलते लोगों को संसद और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं रहा। देश की जनता को अब किसी सरकारी विभाग और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है।
विपक्षी दलों का समर्थन करने की इच्छा रखने वाले फाइनेंसर कहते हैं कि देखो हम समझते हैं कि तुम किस लिए खड़े हो, तुम जिसके लिए खड़े हो, उसका हम समर्थन करते हैं, लेकिन अगर हम तुम्हें एक रुपया भी देते हैं, तो हमारा व्यवसाय नष्ट हो जाएगा: श्री @RahulGandhi #TNwithRahulAnna pic.twitter.com/5kAnktFWiw
भारतीय जनता पार्टी और देश के कई जाने माने नामों पर हो रही कार्रवाई पर राहुल गांधी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्ट नहीं हूं, इसलिए भाजपा मुझसे डरती है।
उन्होंने कहा एक राष्ट्र अपने संस्थानों के बीच एक संतुलन है। यदि वह संतुलन गड़बड़ा जाता है, तो राष्ट्र अस्थिर हो जाता है। पिछले 6 सालों से सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया जा रहा है। बनी बनाई रणनीति के तहत हर संस्थान पर हमला किया जा रहा है।
एक राष्ट्र अपने संस्थानों के बीच एक संतुलन है। यदि वह संतुलन गड़बड़ा जाता है, तो राष्ट्र अस्थिर हो जाता है : श्री @RahulGandhi#TNwithRahulAnna pic.twitter.com/BZV5fje8dc
राहुल गांधी ने कहा दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योंकि एक संस्था आरएसएस हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है। बीजेपी देश की जनता को गुमराह कर रही है।
महिलाओं की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा भारत के पुरुषों को महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत हैं। वे महिलाओं को भी उस नजर से देखें, जिससे स्वयं को देखते हैं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने तमिलनाडु से लेकर केरल , असम और पुडुचेरी में पार्टी के प्रचार की कमान संभाल ली है। कभी वो बिरयानी बनाते दिखते हैं तो कभी वह मछुआरों के साथ समुद्र में डुबकी लगाते और मछली पकड़ते नजर आते हैं। गौरतलब है कि कल चुनाव आयोग ने 4 चारों और एक केंद्र शासित प्रदेश की चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को चुनाव होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राहुल गांधी पार्टी को नई दिशा और जनता को साधने में लगे हुए हैं।