राहुल गांधी ने पीयूष गोयल पर शेयरों को ज्यादा मूल्य पर बेचने को लेकर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर एक निजी कंपनी को अंकित मूल्य से करीब 1000 गुना मूल्य पर शेयरों को बेचने को लेकर निशाना साधा। ;

Update: 2018-05-01 13:10 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर एक निजी कंपनी को अंकित मूल्य से करीब 1000 गुना मूल्य पर शेयरों को बेचने को लेकर निशाना साधा। 

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का फ्लैशनेट घोटाला लालच, धोखाधड़ी व निजी हितों को दिखाता है। साक्ष्य सामने मौजूद हैं।"कांग्रेस अध्यक्ष ने पीयूष गोयल की रिपोर्टिग में पक्षपात करने को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा।

Piyush Goyal’s, 48 CR. #FlashNet Scam is about deceit, conflict of interest and greed. The evidence is on the table. Yet, the media will not touch the story.

It is a tragedy for our country when journalists entrusted to stand for the truth, will not speak.#GoyalMustResign pic.twitter.com/WeUaSAT8wg

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2018


 

उन्होंने कहा, "फिर भी मीडिया इस खबर को तरजीह नहीं देगा। यह हमारे देश की त्रासदी है कि जिन पत्रकारों को सच्चाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे कुछ नहीं बोलेंगे, गोयल को इस्तीफा देना चाहिए।"

बीते सप्ताह कांग्रेस ने कहा कि गोयल व उनकी पत्नी ने फ्लैशनेट इंफो सॉल्यूशंस (इंडिया) के पूरे स्टॉक को पिरामल एस्टेट्स को 9,586 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 48 करोड़ रुपये में बेच दिया, जो कि अंकित मूल्य से 1,000 गुना अधिक कीमत है।

Full View

Tags:    

Similar News