राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की;
उज्जैन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की।
राहुल गांधी मंदिर प्रबंधन के नियमों के अनुसार पारंपरिक धोती पहन कर मंदिर पहुंचे। उन्हें गर्भगृह में पुजारियों ने अभिषेक कराकर विधि-विधान के साथ विशेष पूजा कराई।
Congress President @RahulGandhi along with senior leaders Shri @OfficeOfKNath & Shri @JM_Scindia visit the Mahakaleshwar temple in Madhya Pradesh. #MalwaWithCongress pic.twitter.com/SxtW20qxu6
इस दौरान उनके साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी मौजूद थे।
महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख है। यहां देश के लगभग सभी बड़े नेता दर्शन करने आते हैं।
राहुल गांधी ने इसके पहले अपने मध्यप्रदेश दौरों की शुरुआत दतिया की प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ, सतना के कामतानाथ मंदिर में दर्शन के साथ की थी। उनके जबलपुर दौरे की शुरुआत नर्मदा नदी की आरती और भोपाल दौरे की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ हुई थी।