राहुल गांधी बोले-चीन के राष्ट्रपति से डरते हैं पीएम मोदी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 'भयभीत' व 'कमजोर' बताया;

Update: 2019-03-14 16:22 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से 'भयभीत' व 'कमजोर' बताया। इसे लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने चीन द्वारा जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अहजर का नाम वैश्विक आतंकवादी सूची में डाले जाने से रोके जाने के एक दिन बाद मोदी पर हमला बोला।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, "कमजोर मोदी शी से डर गए। चीन के भारत के खिलाफ कार्य पर उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला। नमो की चीन की कूटनीति है: गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में शी को गले लगाना व चीन में शी के आगे झुक जाना।"

Weak Modi is scared of Xi. Not a word comes out of his mouth when China acts against India.

NoMo’s China Diplomacy:

1. Swing with Xi in Gujarat

2. Hug Xi in Delhi

3. Bow to Xi in China https://t.co/7QBjY4e0z3

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2019


 

संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति बुधवार को चीन द्वारा प्रस्ताव को रोके जाने की वजह से जेईएम प्रमुख को वैश्विक आतंकवादी नामित करने का फैसला नहीं कर सकी। भारत ने इस नतीजे पर निराशा जाहिर की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि वह चीन के कदम से खुश हैं। भारत को पीड़ा में देखकर वह खुश क्यों होते हैं।"

Insightful read on how Jawaharlal Nehru compromised India's interest with respect to UNSC. May be Rahul Gandhi should read before he tweets.

Excerpt from his letter dated Aug 2, 1955. Source: 'Letters for a Nation: From Jawaharlal Nehru to His Chief Ministers 1947-1963'. pic.twitter.com/eMthTobAO7

— BJP (@BJP4India) March 14, 2019


 

भाजपा नेता ने पूछा कि राहुल गांधी क्या तब भी यही बात कही थी जब चीन ने 2009 में इस कदम को रोका था, जब देश में कांग्रेस का शासन था।

 

तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 1960 की कूटनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यह आपकी (कांग्रेस) विरासत का परिणाम है कि चीन सुरक्षा परिषद का एक सदस्य है।"

Full View

Tags:    

Similar News