राहुल गांधी ने कहा, यूक्रेन में बंकरो में छिपे भारतीय छात्रों के दृश्य करते हैं विचलित

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है की युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के जान बचाने के लिए बंकरो में छिपे होने के दृश्य विचलित करते हैं।;

Update: 2022-02-26 10:38 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है की युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के जान बचाने के लिए बंकरो में छिपे होने के दृश्य विचलित करते हैं।
श्री गांधी ने सरकार से इन सभी छात्रों को तत्काल वापस लाने के लिए व्यवस्था करने की अपील की।
गांधी ने पहले भी सरकार से इस दिशा में तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया था।
श्री गांधी ने ट्वीट किया, “ बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य विचलित करने वाले हैं।

कई छात्र भारी हमले की चपेट वाले पूर्वी यूक्रेन में फंसे हैं।

मैं फंसे छात्रों के चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ खड़ा हूँ।
मैं इन छात्रों को तत्काल वापस लाने की व्यवस्था करने की भारत सरकार से फिर अपील करता हूं।”
कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें भारतीय छात्र भारत सरकार से उन्हें वहां से तत्काल वापस लाने की व्यवस्था करने की अपील कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News