राहुल गांधी का सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक बताना शर्मनाक: राज्यवर्धन राठौर
केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जुमला स्ट्राइक वाली टिप्पणी को लेकर उन पर जोरदार हमला किया है;
नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जुमला स्ट्राइक वाली टिप्पणी को लेकर उन पर जोरदार हमला किया है।
राठौर ने आज ट्वीट कर कहा“ राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहा है। अपनी जान की परवाह किये बिना सीमा की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करना शर्मनाक है।”
Rahul Gandhi has the audacity to call Surgical Strikes, a 'Jumla Strike'.
It is shameful to use this kind of language for our soldiers who protect our borders at the cost of their lives. It is an insult to their valor. #NoConfidenceMotion #IndiaTrustsModi pic.twitter.com/qjeUGU0wvO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर श्री गांधी पर शुक्रवार को हमला किया था। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह सेना का अपमान नहीं करना चाहिए।
इस बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने जुमला स्ट्राइक की बात पीएम मोदी द्वारा किये गये झूठे वादे के लिए कही थी अौर सैनिकों के खिलाफ कुछ नहीं बोला था।