डिब्रूगढ़ में बोले राहुल गांधी- 'नागपुर की एक 'सेना' पूरे देश को नियंत्रित कर रही'
आज शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं;
नई दिल्ली। आज शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी असम में चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं। आज राहुल गांधी असम पहुंचे और वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद राहुल गांधी ने असम के डिब्रूगढ़ में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।
Shri @RahulGandhi arrives at Dibrugarh Airport to begin his 2-day campaign trail of Assam.
Assam, we are here to listen to your hopes & fears, concerns & aspirations. pic.twitter.com/tJD3V5nBIM
#AssamWelcomesRahulGandhi with an amazing display of its unique culture and traditions! pic.twitter.com/pPuXJiwS3p
इस दौरान वह डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने बिना नाम लिए आरएसएस पर हमला बोला। साथ ही, बेरोजगारी, सीएए और किसान आंदोलन जैसे मुद्दे उठाए। किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा और उनकी नीतियों को गलत बताया।
LIVE: Shri @RahulGandhi interacts with College Students at Lahowal, Dibrugarh, Assam. #AssamWelcomesRahulGandhi https://t.co/KFYfk2zvve
राहुल गांधी ने छात्रों से कहा 'लोकतंत्र का मतलब असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए। अगर हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो यहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता। युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीति में आना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए।'
Shri @RahulGandhi has an open, lively & insightful discussion with college students at Lahowal, Dibrugarh, Assam.#AssamWelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/MaixP3XBTT
राहुल ने आगे कहा 'आपको लगता है कि आपका राज्य लूटा जा रहा है तो आपको युद्ध लड़ना चाहिए, लेकिन प्यार से, लाठी-पत्थरों से नहीं।'
राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि लोकतंत्र को नकारा जा रहा है। युवाओं युवा बेरोजगार हैं। किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सीएए आ रहा है। असम के लोगों को दिल्ली जाने के बाद अपनी संस्कृति और भाषा नहीं भूलनी चाहिए। नागपुर में पैदा हुई एक सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है।
आपको बता दें कि इसके बाद राहुल गांधी आज छाबुआ के दिनजॉय स्थित चाय के बागान में मजदूरों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, तिनसुकिया में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि असम में विधानसभा चुनाव होने में अब काफी कम समय बचा हुआ है। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी। उसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे और 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा। 2 मई को असम विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे।