अमेरिका में बोले राहुल गांधी- भगवान को भी समझा सकते हैं मोदी जी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों के दौरे पर पहुंचे गए हैं;
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों के दौरे पर पहुंचे गए हैं। यहां सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा - सरकार ने पूरी ताकत से भारत जोड़ो यात्रा रोकने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए हिंदुस्तान में संवैधानिक संस्थाएं भाजपा और आरएसएस द्वारा कब्जे में की जा रही है एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधियों के लिए हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं। इनमें एक मोदी जी भी हैं। उन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं।
मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है? वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।