राहुल गांधी ने बोला हमला :बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा, मोदी भटका रहे है ध्यान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाजपा पर साधा निशाना;

Update: 2019-03-12 18:57 GMT

गांधीनगर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि देश के युवाओं के बीच आज सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है और इसको लेकर जनता गुस्से में है,  गांधी ने आज यहां एक रैली में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जनता में गुस्सा है । सबसे जरूरी बात रोजगार नहीं दिलाने पाने का है 

हिन्दुस्तान के भविष्य के लिए रोजगार जरूरी है। क्या मोदी ने वायदे के अनुसार लोगों को रोजगार दिया । आज देश में पिछले 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।

उन्होंने पुलवामा हमले के बाद के माहौल में चुनाव के मुद्दे बदल जाने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदी जी लोगों का ध्यान उनकी सरकार की विफलताओं से भटकाना चाहते हैं । पर युवाओं को रोजगार चाहिए। वह काम करना चाहते हैं।

यह पूछे जाने पर कि गुजरात में पार्टी के कई विधायक कांग्रेस छोड कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब दिये बिना केवल इतना ही कहा कि लेाकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के लिये जीतने वाले सभी सांसद टिकने वाले ही होंगे। 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना आयेगी ताकि एक सीमा के नीचे कोई नहीं हो। उनकी सरकार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले छोटे और मझौले उद्योगों को बैंक का पैसा मुहैया करायेगी। ये बड़े उद्योगों की तुलना में अधिक रोजगार पैदा करेंगे। देश की अर्थव्यवस्था और खेतों के बीच एक लिंक बनाया जायेगा। किसानों के घरों और खेतों के पास खाद्य प्रसंस्करण केंद्र और उनकी उपज बेचने की जगहें होनी चाहिए। 

हार्दिक पटेल से जुडे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

 

Full View

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Full View

Tags:    

Similar News