महाराष्ट्र मुद्दे पर राहुल गांधी ने प्रश्न पूछने से किया इनकार
महाराष्ट्र में ‘लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप लगाते हुये कांग्रेस सदस्य राहुल गाँधी ने आज लोकसभा में प्रश्न पूछने से इनकार कर दिया
नयी दिल्ली । महाराष्ट्र में ‘लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप लगाते हुये कांग्रेस सदस्य राहुल गाँधी ने आज लोकसभा में प्रश्न पूछने से इनकार कर दिया।
महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई : श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/wJXGjZ9NsG
आज प्रश्नकाल में तारांकित प्रश्नों की सूची में पहला प्रश्न श्री गाँधी का ही था। श्री गाँधी ने अनुसूचित जाति और जनजाति के बालकों और बालिकाओं के लिए होस्टल के मुद्दे पर प्रश्न दिया था। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुये सदन के बीचों-बीच आ गये। शोरशराबे के बीच ही अध्यक्ष ने प्रश्न पूछने के लिए श्री गाँधी का नाम पुकारा।
जब अध्यक्ष ने पूरक पूछने के लिए श्री गाँधी का नाम पुकारा तो श्री गाँधी ने कहा “अध्यक्ष महोदय, मैं आज प्रश्न पूछने के लिए आया था। लेकिन, महाराष्ट्र में जिस प्रकार लोकतंत्र की हत्या हुई है, प्रश्न पूछने का कोई मतलब नहीं है।”