राहुल गांधी ने हिंदू मंदिर में की प्रार्थना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए शनिवार को यहां एक हिंदू मंदिर में प्रार्थना किया। ;
मैसूर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए शनिवार को यहां एक हिंदू मंदिर में प्रार्थना किया।
पार्टी के एक अधिकारी ने बताया, "राहुल राज्य के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत पुराने मैसूर क्षेत्र से करते हुए एक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पहाड़ पर स्थित मंदिर में गए।"
Congress president Rahul Gandhi, along with #Karnataka Chief Minister Siddaramaiah, visited Chamundeshwari Temple in Mysuru pic.twitter.com/TbEk8N2Jkx
पहाड़ के ऊपर स्थित 12वीं सदी में बने देवी चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा और ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार गए।
राहुल का फरवरी से लेकर अब तक का राज्य का यह चौथा दौरा है। दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष जनसभाएं करेंगे और मंड्या व चामराजनगर जिलों में पार्टी कार्यकताओं और लोगों से मुलाकात करेंगे। वह रविवार को एक रैली को भी संबोधित करेंगे।