राहुल ने राफेल को लेकर मोदी पर कसा तंज
राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राफेल विमान सौदे की खरीद की प्रक्रिया की जानकारी मांगे जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर तंज कसा और कहा कि इसका फैसला प्रधानमंत्री ने ही लिया है;
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राफेल विमान सौदे की खरीद की प्रक्रिया की जानकारी मांगे जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तंज कसा और कहा कि इसका फैसला प्रधानमंत्री ने ही लिया है।
श्री गांधी ने बुधवार को इस पर ट्वीट किया, “सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की प्रक्रिया को लेकर जानकारी देने को कहा है। जवाब बहुत आसान है। प्रधानमंत्री ने यह फैसला लिया। उनके फैसले को सही ठहराने वाली प्रक्रिया चल रही है। इसकी प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी है। इस सिलसिले में रक्षा मंत्री आज रात फ्रांस जा रही हैं।”
इसके साथ ही श्री गांधी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले से संबंधित खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि न्यायालय ने बुधवार को केंद्र से राफेल लड़ाकू विमान सौदे को अंतिम रूप देने संबंधी प्रकिया की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।