आज से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी,  महाकालेश्वर मंदिर में करेंगे पूजा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं;

Update: 2018-10-29 10:40 GMT

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंच रहे हैं। राहुल उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद दौरे की शुरुआत करेंगे।

Congress President @RahulGandhi will be in Madhya Pradesh today addressing several public meetings across the state. Tune in to our social media platforms to catch his speeches live. pic.twitter.com/BSHcGGHw8M

— Congress (@INCIndia) October 29, 2018


 

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे और वहां कुछ समय रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे। 

राहुल गांधी 11.30 से सवा 12 बजे तक भगवान महाकाल के मंदिर में रहकर दर्शन कर पूर्जा-अर्चना करेंगे, उसके बाद उज्जैन के दशहरा मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। 

मध्य प्रदेश का दो-दिवसीय दौरा आज से आरंभ हो रहा है| सबसे पहले भगवान शिव के दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर जा रहा हूँ| फिर, इंदौर, उज्जैन और झाबुआ के लोगों से जन-सभा और रोड-शो के माध्यम से मुलाक़ात का सौभाग्य मिलेगा| https://t.co/xjCr3eAbTV pic.twitter.com/mRQboxBkIk

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 29, 2018


 

तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद वह राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। 

कांग्रेस के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों, पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। 

राहुल उसी दिन धार में और खरगोन में आम सभाओं को संबोधित करेंगे। वह शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। 

वह शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News