राहुल गांधी की आदिवासी अंचल झाबुआ में 29 अक्टूबर को आमसभा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने हेलीकाप्टर से पहुंचेगें;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-28 13:47 GMT
झाबुआ । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने हेलीकाप्टर से पहुंचेगें।
गांधी के आदिवासी अंचल झाबुआ में आयोजित आमसभा को लेकर कांग्रेस ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। इस अवसर पर कांग्रेस के कई बडे नेता भी शिरकत करेगें।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया अवैध शराब के मामले में आरोपों से घिर गये है। श्री भूरिया ने आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा से मिलकर उन्हे बदनाम करने की साजिश कर रही है और उनका अवैध शराब से जुडे लोगों से कोई संबंध नहीं है।