चुनावों की मतगणना के रुझानों से निराश नहीं: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों पर आज कहा कि वह इससे निराश नहीं हैं।
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 14:46 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों पर आज कहा कि वह इससे निराश नहीं हैं।
गांधी ने संसद परिसर में एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि मतगणना के रुझानों से वह ‘संतुष्ट हैं, निराश नहीं।’ गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने, हालांकि चुनाव संबंधी अन्य सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां गुजरात में सत्ता बरकरार रखने की दिशा में अग्रसर है, वहीं हिमाचल प्रदेश में वह कांग्रेस से सत्ता छीनती नजर आ रही है।