राहुल गांधी की रैली में अफरा-तफरी, कोई घायल नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज आयोजित एक रैली में पूरी तरह अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई,;
चंचल (पश्चिम बंगाल) । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज आयोजित एक रैली में पूरी तरह अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई, क्योंकि उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Malda, West Bengal. #HridMajhareRahul https://t.co/inPVlhYJB6
मंच पर राहुल गांधी के साथ पार्टी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सोमेन मित्रा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Huge crowds gather in Malda, West Bengal to hear Congress President @RahulGandhi address a public rally. #HridMajhareRahul pic.twitter.com/c2CASbOuaU
मालदा के चंचल इलाके में कोलोम बागान ग्राउंड में कई लोग बैरिकेड्स लांघकर वीआईपी घेरे में पहुंच गए। इसके कारण पुलिस और कांग्रेस स्वयंसेवकों को गांधी की रैली में भीड़ को संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
बंगाल में आपने सालों सीपीएम को देखा, उन्होंने एक संगठन की सरकार चलाई। फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्याचार सीपीएम के समय होता था वहीं अत्याचार आज ममता जी के समय हो रहा है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #HridMajhareRahul pic.twitter.com/xfFSJr9LWA
कुछ लोगों को मंच के सामने स्थानीय कांग्रेस नेताओं के लिए लगाई गईं कुर्सियों को एक-दूसरे के ऊपर फेंकते देखा गया।
राज्य कांग्रेस के नेता अमिताभ चक्रबर्ती ने आईएएनएस से कहा, "जगह सीमित थी। बड़ी संख्या में लोग अपने प्रिय नेता को देखने आ गए थे। हमारे स्वयंसेवकों और पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। कोई घायल नहीं हुआ।"
पार्टी की पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने लोगों से बैठने और शांत हो जाने की बार-बार अपील की।