मानसिक रूप से अपरिपक्व है राहुल गांधी: उमा भारती
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 84 के दंगों को लेकर अपने विदेश दौरे के दौरान दिए बयान पर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी को मानसिक रुप से अपरिपक्य बताते हुए आज कहा कि उन्हे याद ही नहीं;
सीहोर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 84 के दंगों को लेकर अपने विदेश दौरे के दौरान दिए बयान पर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी को मानसिक रुप से अपरिपक्य बताते हुए आज कहा कि उन्हे याद ही नहीं रहता है कि उन्हें कब कहां क्या बोलना है।
उमा भारती ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी कहते हैं 84 के दंगों में कांग्रेस का कोई संबंध नहीं, जबकि इन दंगों के मामलों में कांग्रेसियों को सजा हुई है।
भारती यहां भगवान श चितांमन गणेश मंदिर के दर्शन करने आयी थीं। उन्होने कहां कि वे भगवान श्री गणेश से प्रार्थना करेंगी कि राहुल गांधी को वह मानसिक रूप से स्वस्थ करे। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहां कि वे भाजपा छोडी नही थी, पार्टी ने उन्हे निकाला था। अब पार्टी जो आदेश करेगी उसका पालन करेंगी।