गरीबों की चिंता होती तो छुट्टी न मनाते: भाजपा

भाजपा ने नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज तंज कसा कि अगर उन्हें वाकई गरीबों की चिंता होती तो वह लोगों को नोटबंदी के कारण परेशानी में छोड़ कर छुट्टी मनाने नहीं जाते । ;

Update: 2017-01-11 15:00 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज तंज कसा कि अगर उन्हें वाकई गरीबों की चिंता होती तो वह लोगों को नोटबंदी के कारण परेशानी में छोड़ कर छुट्टी मनाने नहीं जाते । 

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “गांधी एक ‘पार्ट टाइम पॉलिटीशियन’ हैं। अगर उन्हें लोगों की वाकई चिंता होती तो वह छुट्टी मनाने नहीं जाते।” श्री हुसैन नोटबंदी को लेकर कांग्रेस द्वारा जनवेदना सम्मेलन के आयोजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। 

पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर भाजपा पर निशाना साधते हुए श्री गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित कांग्रेेस नेताओं ने कहा कि नोटबंदी के कदम से लोगाें को अत्यधिक कष्ट हुआ है और इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी धक्का पहुंचेगा। डॉ. सिंह ने कहा  कि अभी स्थिति और खराब होगी । 

Tags:    

Similar News