राहुल गांधी गैरकानूनी तरीके से दरभंगा कल्याण छात्रावास में गए थे : मंत्री जनक राम

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने दरभंगा दौरे के क्रम में गैरकानूनी तरीके से और गुंडागर्दी कर कल्याण छात्रावास में प्रवेश किया था;

Update: 2025-06-16 04:31 GMT

गोपालगंज। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने दरभंगा दौरे के क्रम में गैरकानूनी तरीके से और गुंडागर्दी कर कल्याण छात्रावास में प्रवेश किया था।

उन्होंने गोपालगंज में एक प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी ने दरभंगा के अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की थी। उन्हें न तो जिला प्रशासन और न ही संबंधित विभाग ने कोई अनुमति दी थी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गैरकानूनी तरीके से और पूरी तरह से राजनीतिक ड्रामा करते हुए छात्रावास में प्रवेश किया था। प्रशासन द्वारा मना किए जाने के बावजूद उन्होंने जबरन प्रवेश किया, जो एक तरह से पूरी तरह से कानून का उल्लंघन और गुंडागर्दी है।

मंत्री ने आगे बताया कि इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की गई है। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और इस बात की जांच चल रही है कि किन-किन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरती। इस घटना में जो भी पदाधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हम किसी भी कीमत पर कानून को ताक पर नहीं रख सकते, चाहे वह कोई आम नागरिक हो या कोई बड़ा नेता।

मंत्री जनक राम ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह राज्य की संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती देने की एक कोशिश है। भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाया गया, तो सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी।

15 मई को दरभंगा के अम्बेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में राहुल गांधी पहुंचे थे और वहां लोगों को संबोधित किया था।

इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार को राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अपर सचिव ने निलंबित कर दिया है। उन पर विभागीय गाइडलाइन की अनदेखी, प्रशासनिक लापरवाही, कर्तव्यहीनता और मनमानी के आरोप लगे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News