कांग्रेस अध्यक्ष का ट्विटर हैंडल ऑफिस ऑफ आरजी से हुआ राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का ट्विटर हैंडल आज से बदल गया है। ;

Update: 2018-03-17 12:58 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का ट्विटर हैंडल आज से बदल गया है। कांग्रेस के 84वें और  गाँधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहले महाधिवेशन के दिन बदलाव के संकेत देते हुये उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल ‘एटराहुलगाँधी’ कर लिया। पहले वह ‘एटऑफिसऑफआरजी’ के हैंडल से ट्वीट करते थे।

इस बदलाव के बारे में एक ट्वीट में  गाँधी ने लिखा कि सुबह नौ बजे से उनका ट्विटर हैंडल बदल गया है और पुराना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News