राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्सा
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जो कहा था उसका सीधा-सच्चा मतलब था कि राजनीति हो या बॉलीवुड, परिवारवाद हर जगह है;
नई दिल्ली। अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जो कहा था उसका सीधा-सच्चा मतलब था कि राजनीति हो या बॉलीवुड, परिवारवाद हर जगह है।
राहुल के इस वक्तव्य पर भाजपा को तो भड़कना ही ता, लेकिन बॉलीवुड में भी उनके वक्तव्य से तूफान मच गया। बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार 'कपूरखानदान' के सदस्य ऋषि कपूर को राहुल का 'वंशवाद' पर दिया गया बयान पसंद नहीं आया। राहुल के बयान पर ट्विटर पर भड़के ऋषि कपूर ने कई सारे ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इससे पहले वंशवाद पर बॉलीवुड में कंगना रनौत के बयान पर तूफान मच चुका है।
दरअसल राहुल गांधी ने अपने 'वंश' से जुड़े बयान में बॉलीवुड के परिवारों का भी नाम लिया, जिसपर ऋषि कपूर सबसे ज्यादा भड़के।
मंगलवार को अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "मुल्क का ज़्यादातर हिस्सा इसी तरह चलता है। भारत इसी तरह काम करता है..."
राहुल गांधी ने इस मौके पर प्रसिद्ध परिवारों में जन्मे भारतीयों - अखिलेश यादव (उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के पुत्र), एमके स्टालिन (तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पुत्र), अभिषेक बच्चन (बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पुत्र) तथा मुकेश व अनिल अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के पुत्र) - का ज़िक्र करते हुए कहा, "भारत इसी तरह चलता है।"
अपने ट्वीट्स के चलते ऋषि कपूर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं।
अपने अलग-अलग ट्वीट्स में ऋषि कपूर ने कहा, 'राहुल गांधी। भारतीय सिनेमा के इतिहास के 106 सालों के इतिहास में कपूरों ने 90 सालों से अपना सहयोग दिया है और हर पीढ़ी को जनता ने उनके हुनर के आधार पर चुना है।'
उन्होंने लिखा, 'ईश्वर की कृपा से हम 4 पीढ़ियों से हैं, पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर और रणबीर कपूर (पुरुष)। इस सब को छोड़ आप कुछ और देख रहे हैं। वंशवाद के नाम पर लोगों से यह गलत बात न करें।'
ऋषि कपूर ने लिखा, ' आपको अपने काम और कठिन परिश्रम से लोगों की इज्जत कमानी पड़ती है, न कि जबरदस्ती और गुंडागर्दी से।'
ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स पर एक ब्लॉगर मनीष ने जब कहा कि
“I can act better than you Mr.Chintu, but I don't have a father like legendary actor RK grandfather like PrithvirajKapoorsaheb.”
तो ऋषि कपूर भड़क गए। उन्होंने उत्तर देते हुए ट्वीट किया –
“I am absolutely sure you can Manish. Then it's your genetic fault you don't have what I have!”
यहां पढ़ें ऋषि कपूर के ट्वीट्स.
खास बातें
राहुल गांधी ने कहा था, 'वंश वाद हर जगह है और देश ऐसे ही चलता है'
ऋषि कपूर ट्विटर पर कई ट्वीट कर राहुल गांधी पर भड़के
ऋषि कपूर ने कहा, ' इज्जत कमानी पड़ती है, जबरदस्ती नहीं मिलती'
Rahul Gandhi.In the 106 years of Indian cinema of India, Kapoor's contribution is 90 years. And each generation is chosen by public on merit
By God's grace we are in 4 generations.PrithvirajKapoor.RajKapoor.RandhirKapoor.RanbirKapoor-Males.Besides all others. You see otherwise
So don't bullshit people on "Dynasty" You have to earn people's respect and love through hard work not zabardasti and gundagardi.
I can act better than you Mr.Chintu, but I don't have a father like legendary actor RK grandfather like PrithvirajKapoorsaheb.
I am absolutely sure you can Manish. Then it's your genetic fault you don't have what I have! https://t.co/By5RwEJqqn