राहुल गांधी योग और इसकी अच्छाइयों को नहीं जानते: शिवराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस संबंधित वीडियो को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर 'अजीब' बताने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी योग;

Update: 2018-06-15 14:34 GMT

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस संबंधित वीडियो को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर 'अजीब' बताने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी योग और इसकी अच्छाइयों को नहीं जानते।

मुख्यमंत्री  चौहान ने अपने ट्वीट में कहा है कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री के फ़िटनेस वीडियो को ‘अजीब' कहना, उनके योग और उसकी अच्छाइयों के अज्ञान को दर्शाता है। जो आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है, उसे भारतीय संस्कृति और उससे जुड़े पहलुओं की जानकारी का घोर अभाव है।

राहुल जी का प्रधानमंत्री के फ़िट्नेस वीडियो को ‘bizarre’ कहना, उनके योग और उसकी अच्छाइयों के अज्ञान को दर्शाता है। जो आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है, उसे भारतीय संस्कृति और उससे जुड़े पहलुओं की जानकारी का घोर अभाव है।

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2018


 

खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने पिछले दिनों आयोजित एक इफ्तार पार्टी में विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा के दौरान इस वीडियो की चर्चा में इसके लिए 'बिजारे' शब्द का उपयोग किया था। इस शब्द का हिंदी में अर्थ विचित्र या अजीब से लिया जाता है।

प्रधानमंत्री पीएम  मोदी ने तीन दिन पहले अपना एक फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वे एक पार्क में योग और आसन से जुड़ी विभिन्न मुद्राएं करते नजर आ रहे थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News