कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा न दें राहुल गांधी : स्टालिन
द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह अपने पद से इस्तीफा न दें;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-28 18:41 GMT
चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह अपने पद से इस्तीफा न दें।
प्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि स्टालिन ने राहुल गांधी से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने भले ही चुनाव नहीं जीता, लेकिन लोगों का दिल जीता है।
राहुल ने अपनी तरफ से स्टालिन को तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन की भारी जीत के लिए बधाई दी।
कांग्रेस नेता व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी स्टालिन को बधाई दी।
स्टालिन आंध्र प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के विजयवाड़ा में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।