पांच राज्यों के चुनावों के लिए राहुल गांधी ने बनाई समितियां
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वर्ष के अंत में और अगले वर्ष होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिये छानबीन समितियों का गठन किया है जो उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप देंगी;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वर्ष के अंत में और अगले वर्ष होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिये छानबीन समितियों का गठन किया है जो उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप देंगी।
INC COMMUNIQUE
Announcement of the constitution of the screening committees for Rajasthan, Madhya Pradesh, Chattisgarh, Odisha & Mizoram. @INCRajasthan, @INCMP, @INCOdisha, @INCMizoram pic.twitter.com/NLTpHGfb2f
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने आज यहां बताया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मिजोरम के लिये समितियां गठित की गयी हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा को राजस्थान , मधुसूदन मिस्त्री को मध्य प्रदेश तथा भुवनेश्वर कालिता को छत्तीसगढ़ की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
INC COMMUNIQUE
Announcement of Secretaries and Joint Secretary attached to the General Secretary Incharge Organisation. pic.twitter.com/GEtEvFtzLB
Announcement of Secretaries for Andhra Pradesh @INC_Andhra pic.twitter.com/94MrmOM3mR
ललितेश्वर त्रिपाठी और शाकिर सनादि को राजस्थान की समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह नीता डिसूजा और अजय कुमार लालू को मध्यप्रदेश की तथा रोहित चाैधरी और अश्विन कोतवाल को छत्तीसगढ़ की समिति का सदस्य बनाया गया है।
वी डी सतीशन को ओडिशा की छानबीन समिति का अध्यक्ष तथा जीतन प्रसाद और नौशाद सोलंकी को सदस्य बनाया गया है। लुइजिन्हो फ्लेरियो को मिजोरम की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।