राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी को दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना ने नवनियुक्ति मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उनकी टीम को बधाई दी।;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-07 17:32 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना ने नवनियुक्ति मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उनकी टीम को बधाई दी।
श्री गांधी ने एक्स पर लिखा, “प्रजला सरकार का काम अब शुरू हो गया है। हम 'बंगारू
तेलंगाना' का सपना साकार करेंगे और अपनी सभी वादे पूरा करेंगे।”
Congratulations to the newly sworn-in Chief Minister of Telangana, Revanth Reddy garu, and his team!
The work of Prajala Sarkar has now begun. We will deliver the dream of 'Bangaru Telangana', and fulfil all our Guarantees. pic.twitter.com/QM7ZZixSIM