कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर 15 जनवरी को यहां पहुंचेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-11 11:24 GMT
अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर 15 जनवरी को यहां पहुंचेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 15 जनवरी को लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
वहां से रायबरेली के सलवन विधान सभा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद गांधी अमेठी के लिए रवाना होंगे। अमेठी में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और बाद में मुंशीगंज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
वह अगले दिन 16 जनवरी को मुंशीगंज गेस्ट हाउस से मुसाफिरखाना के लिए रवाना होंगे, जहाँ पर स्वागत कार्यक्रम है। गांधी गौरीगंज में स्वागत कार्यक्रम और फिर जामो, जगदीशपुर, इंहौना, शाहमऊ सेमरौता होते हुए लखनऊ से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।