शरद पवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, बोले- हम पूरी तरह आपके साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की;

Update: 2023-07-06 22:55 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की।

कांग्रेस की राजस्थान चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद श्री गांधी शाम को श्री पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान श्री पवार की पुत्री तथा लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले तथा अन्य नेता भी मौजूद थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के तुरंत बाद भी श्री गांधी ने फोन पर श्री पवार से बात कर उनका समर्थन किया था।

गौरतलब है कि श्री पवार ने पार्टी में बगावत के बाद गुरुवार को यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की और कहा कि बगावत का पार्टी पर कोई असर नहीं होगा।

Full View

Tags:    

Similar News