राहुल गाँधी ने जनता से पूछा सवाल
राहुल गाँधी हर मुद्दे पर मुखरता से अपनी बात रखते नज़र आते हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ समय से उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है. पेगासस जासूसी कांड हो या फिर कृषि बिल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरते हुए सवाल पूछते नज़र आते हैं. और इस बार तो राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए जनता से ही सवाल कर डाला।;
साल 2019 में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद भले ही राहुल गाँधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हो. लेकिन उसके बाद से वो एक नेतृत्व के रूप में उभरते नज़र आ रहे हैं. और ये बात कहीं न कहीं सभी राजनीतिक पार्टियां भी मानती हैं जिसकी वजह से विपक्षी एकजुटता का नेतृत्व भी राहुल गाँधी ही करते नज़र आ रहे हैं.पेगासस जासूसी मुद्दा रहा हो, या किसान आंदोलन या फिर संसद की कार्रवाई हर जगह राहुल गाँधी ने अपनी सक्रियता दिखाई है. और विपक्षी दलों ने उनका नेतृत्व स्वीकार भी किया है. जिसको देखते हुए लगता है कि राहुल अब नए अवतार में हैं. और इस अवतार में राहुल सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उसी कड़ी में अब एक बार फिर राहुल गाँधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जनता से सवाल किया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा:
BJP’s income rose by 50%.
And yours?
BJP की आय 50% बढ़ गयी।
और आपकी? pic.twitter.com/Q5HEISACDJ
राहुल ने यह सवाल उस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उठाया था, जिसमें एडीआर रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि साल 2019-20 में बीजेपी की आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ढेर सारा चंदा चुनावी बॉन्ड्स के जरिए आया। एडीआर की इस नई रिपोर्ट में कहा गया कि बीजेपी ने अपनी कुल आय 3,623.28 करोड़ रुपए बताई है. राहुल गाँधी के इस ट्वीट के बाद से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं.