राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, लिखा-'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी इन दिनों सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे है;
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी इन दिनों सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे है। दिल्ली से असम तक राहुल गांधी ने सरकार को घेरा है और आज एक बार फिर से राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके किसानों का समर्थन करने वाले अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर हुई आईटी के रेड को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की सरकार खिसयानी बिल्ली की तरह हो गई है जो न कुछ जानती है और न ही समझ रही है बस खंभा नोच रही है।
राहुल गांधी ने लिखा कुछ मुहावरे:
उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है।
भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया।
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।
कुछ मुहावरे:
उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है।
भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया।
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।#ModiRaidsProFarmers
दरअसल कल बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में इन दोनों से ही काफी देर तक पूछताछ भी की गई थी। इनकम टैक्ट की इस कार्रवाई को विपक्ष सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई करार दे रहा है। विपक्ष का कहना है कि तापसी और अनुराग ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई इसलिए अब सरकार उनके खिलाफ इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर रही है।