माल्या के खुलासे पर बोले राहुल, पीएम तुरंत कराएं जांच, जेटली दें इस्तीफा

 भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के बुधवार को देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के बयान सियासत अब तेज हो गई है;

Update: 2018-09-13 13:02 GMT

नई दिल्ली।   भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के बुधवार को देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के बयान सियासत अब तेज हो गई है। 

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को गंभीर बताया और वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माल्या की ओर से लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं और पीएम को तत्काल इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। जांच तक अरुण जेटली को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

Given Vijay Mallya’s extremely serious allegations in London today, the PM should immediately order an independent probe into the matter. Arun Jaitley should step down as FInance Minister while this probe is underway.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2018


 

आपको बता दें कि कल भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को कहा था कि उसने भारत से रवाना होने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी। हालांकि बाद में माल्या ने कहा कि यह मुलाकात औपचारिक नही थी। 

सियासत तेज होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस करके ऐसी किसी मुलाकात से इंकार किया है। विजय माल्या के इस खुलासे के बाद से ही मौजूदा सरकार सवालों के घेरे में है।

Full View

Tags:    

Similar News