राहुल गांधी और अखिलेश आज वाराणसी में करेंगे प्रचार, इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 28 मई को कुशीनगर और वाराणसी में संयुक्त जनसभा करेंगे;

Update: 2024-05-28 09:37 GMT

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 28 मई को कुशीनगर और वाराणसी में संयुक्त जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव बांसगांव में भी जनसभा करेंगे। दोनों नेताओं की पहली संयुक्त जनसभा दोपहर 12ः20 बजे कुशीनगर के पडरौना में सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के समर्थन में होगी।

इसके बाद राहुल व अखिलेश की दूसरी संयुक्त जनसभा दोपहर 1:50 बजे देवरिया में कांग्रेस के बांसगांव प्रत्याशी सदल प्रसाद के लिए होगी। तीसरी जनसभा वाराणसी के रोहनिया में शाम 4:50 बजे होगी।

यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में दोनों नेता मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आईएनडीआईए के प्रत्याशी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News