राहुल ने तेल कीमतों में वृद्धि पर मोदी सरकार की आलोचना की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई वृद्दि के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है;

Update: 2018-05-15 00:35 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई वृद्दि के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है। 

गांधी ने आज एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कर्नाटक चुनाव समाप्त होते ही तेल की कीमतों में फिर वृद्धि हुई है और इस तरह पिछले चार वर्षों में कीमतें आसमान छूनें लगी हैं, जनता को वेबकूफ बनाने का यह यह मोदी अर्थशास्त्र का सिद्दान्त है।” 

गौरतलब है कि चुनाव समाप्त होने के बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 17 पैसे और 23 पैसे की वृद्धि हुई है, पिछले 19 दिनों के बाद तेल की कीमतों में दोबारा बढ़ोत्तरी हुई है, कर्नाटक चुनाव के दौरान तेल की कीमतों में वृद्धि न होने पर लोगों में आशंका व्यक्त की जा रही थी कि चुनाव समाप्त होते ही कीमतों में वृद्धि होगी, जो आज सही साबित हुई।

Full View

Tags:    

Similar News