राहुल गांधी ने मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट कर लिखा- हैप्पी बर्थडे मोदीजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं;

Update: 2021-09-17 10:19 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “Happy birthday, Modi ji.”

Happy birthday, Modi ji.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021

बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आज वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, क्योंकि इस मौके पर तमाम सरकारों और सेंटर्स ने बड़ा टारगेट सामने रखा है।

Full View

Tags:    

Similar News