बाबाओं को राज्यमंत्री बनाने पर राहुल का शिवराज पर कटाक्ष

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा’ निकालने की तैयारी में जुटे बाबाओं काे राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद हृदय परिवर्तन होने पर तीखा कटाक्ष करते हुए

Update: 2018-04-05 14:34 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा’ निकालने की तैयारी में जुटे बाबाओं काे राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद हृदय परिवर्तन होने पर तीखा कटाक्ष करते हुए आज कहा कि मध्य प्रदेश बर्बाद हो रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया “बाबा कहते थे बड़ा काम करूँगा  नर्मदा घोटाला नाकाम करूँगा  मगर यह तो, मामा ही जाने  अब इनकी मंज़िल है कहाँ!  मध्य प्रदेश, क़यामत से क़यामत तक”

बाबा कहते थे बड़ा काम करूँगा
नर्मदा घोटाला नाकाम करूँगा
मगर यह तो, मामा ही जाने
अब इनकी मंज़िल है कहाँ!

मध्य प्रदेश, क़यामत से क़यामत तकhttps://t.co/6GBkGkU8N8

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 5, 2018


 

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह कटाक्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने की घोषणा पर किया है। उन्होंने इसके साथ ही एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि शिवराज सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद कंप्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत ने साफ तौर कह दिया है कि अब 'नर्मदा घोटाला रथ यात्रा' नहीं निकाली जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News