राहुल और प्रियंका का मध्यप्रदेश दौरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह मध्यप्रदेश की यात्रा पर रहेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-07 12:24 GMT
भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह मध्यप्रदेश की यात्रा पर रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने आज यहां बताया कि श्री गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। सभा दोपहर में हाेगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा 12 अक्टूबर को आदिवासी बहुल मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगी।
इस सभा में भी श्री कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। दोनों सभाओं के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।