राहुल ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर किसी अज्ञात विचारक के उद्धरण के साथ शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर किसी अज्ञात विचारक के उद्धरण के साथ शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बार-बार एक ही युक्ति कर उसके अलग परिणाम की उम्मीद करना सनकीपन है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बार-बार एक ही काम करना और उसमें भी अलग परिणाम की उम्मीद करना एक सनक ही है-अज्ञात।”
”Insanity is doing the same thing over and over again and expecting different results.” - Anonymous pic.twitter.com/tdkS3dK8qm
इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चारो चरणों में कोरोना के लगातार बढ़े ग्राफ को भी पोस्ट किया है जिनमें दिखाया गया है कि हर लॉकडाउन में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ी है।
कांग्रेस नेता ने कोरोना संकट को लेकर सरकार पर कल भी निशाना साधते हुए कहा था “भारत एक गलत दौड़ जीतने के रास्ते पर बढ़ रहा है। यह अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई भयावह त्रासदी है ।”