रघुवर ने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री रघुवर ने राज्य की धरती से तीन महत्वाकांक्षी किसान मानधन, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय योजनाओं के शुभारंभ के लिए मोदी के आगमन की तैयारियों का आज जायजा लिया;

Update: 2019-09-12 04:06 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की धरती से तीन महत्वाकांक्षी किसान मानधन, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय योजनाओं के शुभारंभ के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का आज जायजा लिया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के 12 सितंबर को रांची आगमन को लेकर मुख्यमंत्री श्री दास ने आज रांची कूटे स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन और मुख्य कार्यक्रम स्थल श्री जगन्नाथ मैदान एसईसी का स्वयं दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री मोदी किसान मानधन, खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन एवं एकलव्य मॉडल विद्यालय योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही राज्य की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव डी. के. तिवारी, पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, भवन निर्माण सचिव सुनील सिंह, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News