राम जेठमलानी के निधन से रघुवर दास मर्माहत

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर आज गहरा दुख प्रकट किया।;

Update: 2019-09-08 13:50 GMT

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर आज गहरा दुख प्रकट किया।

 दास ने यहां ट्वीट कर कहा, “वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। दिवंगत आत्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।“

वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ । दिवंगत आत्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।
ऊँ शांति

— Raghubar Das (@dasraghubar) September 8, 2019


उल्लेखनीय है कि श्री जेठमलानी का आज सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। वर्तमान में वह राज्यसभा के सांसद थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे।


Full View

Tags:    

Similar News