राघवेंद्र राठौर ने संभाली सोनम के दूल्हे मियां के कॉस्ट्यूम डिजाइन की जिम्मेदारी
अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी जल्द होने जा रही है और उनके दूल्हे आनंद आहूजा के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने की जिम्मेदारी डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने संभाल ली है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-04 14:36 GMT
नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी जल्द होने जा रही है और उनके दूल्हे आनंद आहूजा के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने की जिम्मेदारी डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने संभाल ली है।
राघवेंद्र ही आनंद आहूजा और उनके परिवार के बाकी पुरुषों के शादी के परिधान डिजाइन करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, कपूर्स और आहूजाज ने मिलकर तय किया है कि शादी के लिए दूल्हे और परिवार के बाकी पुरुषों के कपड़े राघवेंद्र के क्लासिक मेन्स बेसपोक ब्रांड ही करेगा।
शादी अगले सप्ताह होने जा रही है। सोनम कपूर दिल्ली के कारोबारी आनंद से आठ मई को मुंबई में शादी करेंगी।
यह पहला मौका नहीं है, जब डिजाइनर राघवेंद्र परिवार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म 'खूबसूरत' में अभिनेता फवाद खान के कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किए थे।