बिजली की कीमतों में वृद्धि के विरोध में रोष प्रदर्शन

भारतीय इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपीआई) ने पंजाब में बिजली के दामों में वृद्धि के विरोध में पांच से नौ अगस्त तक सभी जिला केन्द्रों पर रोष प्रदर्शन करने का एलान किया है;

Update: 2019-08-03 06:26 GMT

जालंधर। भारतीय इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी (आरएमपीआई) ने पंजाब में बिजली के दामों में वृद्धि के विरोध में पांच से नौ अगस्त तक सभी जिला केन्द्रों पर रोष प्रदर्शन करने का एलान किया है।

आरएमपीआई के महासचिव मंगल राम पासला ने आज यहां प्रैस सम्मेलन में कहा कि बढ़ी हुई बिलजी कीमत, पानी की बर्वादी को रोकने तथा स्वच्छ पेय जल की मांग को लेकर आरएमपीआई संघर्ष करेगी। उन्होने बताया कि पार्टी की जिला समितियों द्वारा पंजाब के गाँवों में जनसंपर्क मुहिम चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि मुहिम के तहत पांच से नौ अगस्त तक जिला केन्द्रों पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे और सितंबर माह में पटियाला में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। 

श्री पासला ने राज्य सरकार से अकाली-भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार द्वारा किए गए बिजली खरीद समझौते को रद्द करने तथा सभी सरकारी ताप बिजली सयंत्रों को चालू करने की मांग की है। 

Full View

Tags:    

Similar News