फाईलों में हुए नाली निर्माण को लेकर जनमानस में आक्रोश

लोक सुराज अभियान में शिकायत कर्ता ने गौरव पथ निर्माण नियमानुसार नहीँ होने व नाली सड़क के दोनों ओर नही बनने की शिकायत किया था;

Update: 2018-02-19 16:38 GMT

सिमगा। लोक सुराज अभियान में शिकायत कर्ता ने गौरव पथ निर्माण नियमानुसार नहीँ होने व नाली सड़क के दोनों ओर नही बनने की शिकायत किया था । लोक निर्माण विभाग ने जवाब में कहा की निर्माण मानक माप दण्डो के अनुसार किया गया है ।

अध्यक्ष भागवत सोनकर ने लोक सुराज को नौटंकी करार दिया है । जनता को नाली नही दिख रही है । विभाग फाइलो में नाली बना कर कार्य को पूरा मान रही है ।           सिमगा नगर के तिल्दा रोड में गौरव पथ का निर्माण विधायक शिवरतन शर्मा के प्रयास से प्रा रंभ हुआ था ।

शुरुआत से ठेकेदार ने निर्माण में  नियमो की अनदेखी की। लगातार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीँ हुआ । सांसद रमेश बैस ने तो पीडब्ल्लूडी के इंजीनियर को फटकार भी लगाई थी । राजेश मूणत  ने जाँच करने का वादा किया था । नाली निर्माण को लेकर जनता एवम् जनप्रतिनिधियो में आज भी आक्रोश है । विभाग ने नाली निर्माण के नाम पर गरीब लोगो की घर को तोडा ।

बाद में बड़े राजनेताओ के घर दुकान प्रभावित होने पर नियमो को शिथिल कर जहाँ तक नाली बना था । वहाँ तक निर्माण कर छोड़ दिया । अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवम् पार्षदों के विरोध के बावजूद आधे-अधुरे नाली निर्माण कर ठेकेदार सिर्फ सड़क व् मार्ग विभाजक बना कर चलता बना ।

जितेंद्र जैन ने लोक सुराज में गौरव पथ को लेकर शिकायत किया था । जिसका जवाब लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार ने यह कहकर दिया की गौरव पथ का निर्माण मापदण्डो के मुताबिक किया गया है । भागवत सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा है की लोक सुराज नोटकी साबित हुआ है ।

अधिकारी भ्रष्टाचार कर फाइलों में निर्माण बताकर जनता को धोखा दे रहें है । वही हिरेंद्र कोसले युवा नेता काँग्रेस ने कहा की हमारे घर को तोड़ कर अब अधिकारी बड़े लोगों के घर दुकानों को तोड़ने से कतरा रहे हैं ।  प्रदेश सरकार ने करोड़ो रुपया लोक सुराज के प्रचार में बर्बाद किया है । लोक सुराज लोगों को   गुमराह करने का माध्यम बन गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News