राफेल नडाल ने इंजरी के कारण मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने हिप इंजरी के कारण मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है;
अकापुल्को। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने हिप इंजरी के कारण मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। आस्ट्रेलिया ओपन के दौरान नडाल को हिप इंजरी के कारण परेशानी हुई थी, जिसका दर्द एक बार फिर उन्हें परेशान कर रहा है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में नडाल ने कहा, "पिछले प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक बार फिर मुझे अपनी चोट में दर्द महसूस हुआ। यह आस्ट्रेलिया ओपन के दौरान भी हुआ था, लेकिन इतना ज्यादा नहीं था।"
वर्ल्ड नम्बर-2 नडाल को अपनी चोट के कारण आस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से बाहर होना पड़ा था।
नडाल ने कहा, "मेरा लक्ष्य और आशा इस टूर्नामेंट में खेलने की थी। मैंने इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में रहने के लिए हर कोशिश की थी। मुझे अब भी नहीं पता कि यह क्या है? अब मेरा मुख्य लक्ष्य इस चोट की जड़ को तलाशना है।"