अप्रैल में मोंटे कार्लो मास्टर्स में शिरकत करते नजर आएंगे राफेल नडाल

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अप्रैल में होने वाले एटीपी 1000 टूर्नामेंट मोंटे कार्लो मास्टर्स में शिरकत करते नजर आएंगे;

Update: 2018-03-24 11:36 GMT

पेरिस। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अप्रैल में होने वाले एटीपी 1000 टूर्नामेंट मोंटे कार्लो मास्टर्स में शिरकत करते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के निदेशक जेल्जको फ्रानुलोविक ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 45 खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रोलेक्स मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट 14 से 22 अप्रैल के बीच खेला जाएगा जो यूरोपियन सीजन का पहला बड़ा टूर्नामेंट है। 

नडाल कुल 10 बार इस खिताब को जीतन में सफल रहे हैं। वह मौजूदा विजेता के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। स्पेन का यह दिग्गज खिलाड़ी 13 अप्रैल को निकलने वाले ड्रॉ में मौजूद रहेगा। 

इन टूर्नामेंट में नडाल के अलावा मारिन सिलिक, ग्रीगोर दिमित्रोव, एलेक्जेंडर ज्वेरेव, डोमिनिक थीम, डेविड गोफिन और फ्रांस के लुकास पाउले उतर रहे हैं। इनके अलावा वर्ल्ड नंबर-12 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और जापान के केई निशिकोरी भी इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। 

स्थानीय खिलाड़ियों में एडिरयान मानरिनो, रिचर्ड गास्केट, जो विलफ्राइड सोंगा और गेल मोनफिल्स पर भी सभी की नजरें रहेंगी।

कुल 56 खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं जिसमें सात खिलाड़ी क्वालीफाइंग से जबकि चार खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड से इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News