रायबरेली: सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा क्षेत्र आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-15 10:35 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा क्षेत्र आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी जिससे उस पर सवार सभी छह लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई ।
हादसा इतना भीषण है कि कार को काटकर शवों को निकाला जा रहा है । उन्होंने बताया कार सवार लोग लखनऊ से विध्याचल जा रहे थे । चालक को नींद के कारण यह हादसा हुआ ।