रेसिंग ने दो करोड़ यूरो में मार्टिनेज के साथ करार किया 

अर्जेटीना के रेसिंग क्लब ने स्ट्राइकर लॉटारो मार्टिनेज के साथ करार किया है;

Update: 2018-01-12 16:05 GMT

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के रेसिंग क्लब ने स्ट्राइकर लॉटारो मार्टिनेज के साथ करार किया है। रेसिंग ने दो करोड़ यूरो (2.4 करोड़ डॉलर) में मार्टिनेज के साथ करार किया है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 20 वर्षीय खिलाड़ी मार्टिनेज इस करार के तहत जून, 2020 तक रेसिंग क्लब में बने रहेंगे। 

इस करार पर रेसिंग के अध्यक्ष विक्टर ब्लांको ने कहा, "वह अर्जेटीना के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी हैं और कम से कम दो करोड़ यूरो के काबिल हैं।"

ब्लांको ने कहा, "कई यूरोपीय क्लब उनके साथ करार की कोशिश में थे और उनके पास मौका होगा कि वह किस लीग में खेलना चाहते हैं।"

पिछले साल मार्टिनेज के एजेंट रोनाल्डो जराते ने कहा था कि रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड ने उनके साथ करार की इच्छा जताई है। 

रेसिंग के लिए इस सीजन में अब तक खेले गए छह मैचों में मार्टिनेज ने चार गोल किए हैं। 

Tags:    

Similar News