सुषमा स्वराज के निधन पर राबड़ी ने जताया शोक
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-07 00:59 GMT
पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर से वह अत्यधिक मर्माहत और दुखी हैं । श्रीमती स्वराज एक जुझारू, मिलनसार और कर्मठ राजनेता थी । उन्होंने 25 साल की कम उम्र मे ही राजनीति के क्षेत्र मे अपना स्थान बना लिया था और निरंतर आगे बढ़ती रहीं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी श्रीमती स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों तथा प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।