केजरीवाल के विधानसभा में न आने पर किया सवाल, मार्शलों ने निकाला बाहर,विपक्ष ने कहा रिकार्ड में दर्ज हो नाम
सदन में आज कुछ देर के लिए उस समय अव्यवस्था हो गई जब आप सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी पर कहा गुमशुदा मुख्यमंत्री सदन में क्यों नहीं आते;
नई दिल्ली। सदन में आज कुछ देर के लिए उस समय अव्यवस्था हो गई जब आप सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी पर कहा गुमशुदा मुख्यमंत्री सदन में क्यों नहीं आते। उन्होंने जैसे ही बैनर फहराया तो स्पीकर रामनिवास गोयल ने मार्शलों द्वारा उन्हें बाहर करवा दिया गया।
इसके बाद कपिल मिश्रा ने ट्विटर के जरिए सवाल किया कि अदालत में विधानसभा सदन में भाग लेने के नाम पर पेश से छूट पाने मुख्यमंत्री कहां हैं। उन्होंने तंज कसा कि आज विधानसभा सदन में आ जाएं उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा।
विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सदन से चारों दिन गायब रहने पर कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि लगता है उन्हें दिल्ली वासियों की कोई चिन्ता नहीं है। उन्होंने एक मिनट के लिए भी समय निकालकर सदन में आना गवारा नहीं समझा। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकोर्ड में आना चाहिए कि वे अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके पास कोई विभाग नहीं है, कोई मंत्रालय नहीं है और एक भी मिनट के लिए सदन में भाग नहीं लेते।