बिहार विधानसभा में राजद के हंगामे के कारण नहीं हो सका प्रश्नकाल
बिहार विधानसभा में आज गिट्टी और बालू के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नोत्तरकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका;
पटना। बिहार विधानसभा में आज गिट्टी और बालू के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नोत्तरकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका ।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में गिट्टी और बालू के खनन से संबंधित सरकार की नीति के कारण न सिर्फ विकास कार्य ठप है बल्कि हजारो लोग बेरोजगार है ।
उन्होंने नीतीश सरकार को गरीब विरोधी बताया और कहा कि गिट्टी और बालू के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने के लिए राजद के अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया है जिसे मंजूर किया जाना चाहिए । इसके बाद राजद के सदस्य कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग को लेकर शोरगुल तथा नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये ।
इसपर संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार हर प्रश्न का जवाब देने को तैयार है। नियम के तहत कोई विषय सदन में उठाया जाता है तो सरकार उसका जवाब देती है । उन्होंने कहा कि गिट्टी और बालू के मुद्दे सरकार ने विस्तार से जवाब दिया है लेकिन विपक्ष के नेता का मकसद सिर्फ सदन में हंगामा खड़ा करना रह गया है।
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर वीडियो साझा की
नीतीश जी घोटालों का जवाब सदन में क्यों नहीं देते?ईमानदार है तो छुप क्यों रहे है? pic.twitter.com/7YfsDvZpzm
घोटालों के धृतराष्ट्र है नीतीश कुमार pic.twitter.com/tfxyfyTuIO